र्चुनार।तहसील क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त तीन गांव में दर्जन भर ग्रामीणों को बुधवार को एक पागल कुत्ते ने काटकर उन्हें घायल कर दिया। परिवार व गांव के लोग किसी तरह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ ले आएं। घटना की जानकारी होने पर अपना दल किला जोन के अध्यक्ष आलोक पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घायलों का उपचार करवाया और अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर अल्पाहार कराया।चिकित्सक ने 12 ग्रामीणों में नौ को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। कुत्ते के हमले से धरम्मरपुर गांव के रामशरण सिंह (54)अजय सिंह (52)रामवृक्ष (61),रवि प्रकाश (10)विजय सिंह (30) गोंविदपुर के झगडू सिंह (76),वंदना सिंह (28),रीतिका (17),सत्यम (12),बच्चें लाल (65)व बगही गांव के बंगाली सिंह (70)घायल है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ में जानवरों का व्यवहार आक्रामक हो गया है इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कुत्ते के इस तरह से हमले से इलाके के लोग डरे व सहमे हुए हैं।
रिपोर्टर अनिल कुमार