गिरिडीह:-गिरिडीह जिले के राशन डीलरों ने आज शुक्रवार को जिला आपूर्ति विभाग और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए समाहरणालय परिसर में अपनी सात सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान डीलरों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बकाया कमीशन के भुगतान, समय पर स्टॉक उपलब्ध नहीं कराने और दबावपूर्ण कार्यशैली का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।
धरने का नेतृत्व कर रहे डीलर संघ के प्रतिनिधि राजा बंसल और पंकज पांडेय ने कहा कि विभाग शत-प्रतिशत वितरण के लिए डीलरों पर दबाव बनाता है, लेकिन समय पर स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया जाता और न ही बकाया कमीशन का भुगतान किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दौरान कुछ डीलरों को ही आंशिक कमीशन मिला, जबकि शेष डीलर आज तक भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।
डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जब तक एक माह पूर्व राशन स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, तब तक शत-प्रतिशत वितरण संभव नहीं है। उन्होंने सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि “5जी की सेवा भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन अब भी राशन वितरण की मूलभूत व्यवस्था में पारदर्शिता और तत्परता की भारी कमी है।”
धरना में राजेश बंसल, अमित कुमार, राजेश राज, कैदन बरनवाल समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे। डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ, तो आगे व्यापक और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट अमित बाछुका