सुनील खंडेलवाल ने गिरिडीह प्रधान डाकघर सहित जिले के अन्य डाकघरों में रसीद नहीं मिलने की शिकायत डाक विभाग से की-ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -
सुनील खंडेलवाल ने गिरिडीह प्रधान डाकघर सहित जिले के अन्य डाकघरों में रसीद नहीं मिलने की शिकायत डाक विभाग से की।*

*शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकारी कार्यकर्ता ने डाक विभाग को एक शिकायत भेजी है, शिकायत में खंडेलवाल के द्वारा बताया गया है की पिछले एक सप्ताह से गिरिडीह प्रधान डाकघर 815301 सहित जिले के अन्य डाक घरों में जो निबंधित पत्र लोगों के द्वारा भेजे जा रहे हैं उनके विरुद्ध डाक रसीद निर्गत नहीं की जा रही है जिसके कारण लोगों को अनावश्यक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।*

*खंडेलवाल ने व्यापक जनहित में निवेदन किया है कि यदि कोई सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी है या अन्य कोई परेशानी है तो उन गड़बड़ी एवं परेशानियों को अविलंब दूर किया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े

*खंडेलवाल के पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पत्र को श्री राजेश पाठक, डाकघर अधीक्षक, गिरिडीह मंडल के पास भेज दिया गया है। खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि शहर के हजारों लोगों की परेशानियों को देखते हुए मामले में जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा।*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!