प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के मुखबिर खास की सूचना पर मु.अ.स. 168/24 धारा 363, 376, 323, 344 भा.द.वि. व 5एल/6 पाक्सो एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वृजेश उर्फ बबलू पुत्र बसन्त लाल सरोज निवासी ग्राम कन्हईपुर थाना धूमनगंज जिला प्रयागराज को सिकरारा मोड से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पता-
वृजेश उर्फ बबलू पुत्र बसन्त लाल सरोज निवासी ग्राम कन्हईपुर थाना धूमनगंज जिला प्रयागराज ।
पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.स. 168/24 धारा 363/376/323/344 भा.द.वि. व 5एल/6 पाक्सो एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.नि0अ0 राम कुमार सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 राम नेवास थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
3.उ0नि0 विजय कुमार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4.हे0कां0 दुर्गेश गौड थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।