जनपद मिर्जापुर के मदरसा गौसिया इस्लामिया बेगपुर नरायनपुर में भव्य रूप से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बृज बिहारी दुबे
By -

नरायनपुर मिर्जापुर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी मदरसा गौसिया इस्लामिया बेगपुर में भव्य रूप से 15 अगस्त के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद शिक्षकों द्वारा भारत के उन तमाम वीरों ,शहीदों नमन एवं याद किया गया जिन्होंने अपने देश के खातिर अपनी जान को कुर्बान कर गए। छात्र एवं छात्राओं में देश के प्रति समर्पण का भाव देखने को मिला। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू, चंद्रशेखर आजाद,बिसमिल खान,वीर अब्दुल हमीद ,सुभाष चंद्र बोस रानी लक्ष्मी बाई इत्यादि तमाम देशभक्ति को याद किया गया। बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा तिरंगे झंडे को लेकर विद्यालय परिसर से होते हुए गांव में प्रभात फेरी भी निकली गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम, अध्यापक गण डॉक्टर अब्दुल रशीद, फखरुद्दीन, गुलाब सिंह, एहसाद उल्लाह, आफताब आलम, एहसान उल्ला, मोहम्मद अयूब शेख, अनिल सिंह, एकलाख खान, इरफान आलम, मजीद, मौलाना रियाजुद्दीन इत्यादि समस्त स्टाफ एवं मदरसे के प्रबंध कमेटी के भी लोगों के साथ गार्जियन भी उपस्थित रहे।



रिपोर्ट मिथिलेश कुमार मौर्य

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!