धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे सिंदरी कई मंदिरों में किया भगवान का दर्शन रांगामाटी गणेश पूजा पंडाल का फिता काट कर पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

बृज बिहारी दुबे
By -
सिंदरी,धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बुधवार को सिंदरी पहुंच कर शहरपुरा शिव मंदिर, मीरा मोहन धाम राधे कृष्ण मंदिर, पहुंच कर भगवान का दर्शन पूजन कर रागामाटी टी ओ पी स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुंचे जहां उन्होंने ने पूजा पंडाल का उद्घाटन फिता काट कर किया। सिंदरी आगमन के दौरान सांसद ढुल्लू महतो ने सिंदरी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविशवर मरांडी के घर पर पहुंचकर उनके 13 वर्षीय पुत्री के असामयिक निधन पर गहरी शोक प्रकट की और कहा कि ईश्वर दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
सांसद ढुल्लू महतो गणेश पूजा पंडाल रांगामाटी पहुंच कर पूजा पंडाल का उद्घाटन फिता काट कर किया। उदधाटन के अवसर पर श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश उत्सव केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक सद्भाव भाईचारा और सामूहिक उर्जा का प्रतीक है। यह परंपरा हमें एक जुट होकर समाज की सेवा करने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों और नेताओं में भाजपा सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, पूर्व सिंदरी नगर अध्यक्ष विजय सिंह, धनबाद जिला ग्रामीण के महामंत्री मनोज मिश्रा जिला मंत्री प्रकाश बाउरी, मिडिया प्रभारी राजेश चौधरी, पार्षद साहेब राम हेंब्रम, संजय सिंह, टिंकू महतो, संजय महतो, मुन्ना मुखिया, अनिमा सिंह, नुनु लाल टुडु,लोगेन हेंब्रम पिनटु मिश्रा के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे।



रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!