रक्षाबंधन पर हादसे ने छीनी खुशियां, सड़क हादसे में महिला व मासूम की मौतमृतका अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी मायके

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन। अग्रवाल मार्केट चोपन के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने रक्षाबंधन के दिन खुशियों को मातम में बदल दिया। मोटरसाइकिल और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार महिला कविता (30 वर्ष) पत्नी राजन और उनकी 10 माह की मासूम पुत्री भोदुआ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतका के पति सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया गया।जानकारी के अनुसार, मृतका अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से डाला से मायके रेडिया राखी बांधने जा रही थी। तभी रास्ते में अग्रवाल मार्केट के पास यह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि वाराणसी–शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सड़क की स्थिति लंबे समय से बेहद खराब है, जगह-जगह सड़क नाली का रूप ले चुकी है। गुरुद्वारा स्कूल से लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप तक कई स्थानों पर गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क की इस बदहाल स्थिति की शिकायत एसीपी टोल प्लाजा के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। टोल प्लाजा प्रबंधक रमजान पटेल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी नाकाम रही। हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना देने के बावजूद हालात जस के तस रहे। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार के दिन अपने भाई को राखी बांधने जा रही बहन और उसकी गोद में बैठे मासूम की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। गांव और परिवार में मातम का माहौल है, जबकि स्थानीय लोगों में टोल प्लाजा के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं दुर्घटना कर भाग रहे टेलर को पकड़ने के लिए पुलिस जोर शोर से जुटी हुई थी।


रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!