मिर्जापुर (शाहजहांपुर) जलालाबाद-ढाईघाट, शमशाबाद,सौरिख हाइवे पर ग्राम धीयरपुरा के समीप डिप पर गंगा की बाढ़ के तेज बहाव में बाइक सवार कासगंज जिले की दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बह गए। इनमें 35 वर्षीय महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। जबकि एक बच्ची की बाढ़ के पानी में तलाश जारी है।
कासगंज जिले के थाना पटियाली अंतर्गत ग्राम चौकी निवासी बाइक सवार पाल सिंह ने बताया कि उसकी ससुराल मिर्ज़ापुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर नगला निवासी अवधेश प्रसाद जाटव के यहां है। वह अपनी पत्नी 35 वर्षीय रोली और पुत्री पांच वर्षीय संगीता व चार वर्षीय काजू को लेकर बाइक से ससुराल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने आया था।
रविवार को दुपहर वह अपनी पत्नी रोली और बच्चों के साथ वापस बाइक से अपने घर ग्राम चौकी लौट रहा था। रास्ते में जलालाबाद - ढाईघाट स्टेट हाइवे पर ग्राम धीयरपुरा के निकट डिप पर गंगा की बाढ़ का पानी तेज गति से बह रहा था। अचानक पानी के तेज बहाव में उसका परिवार बाइक सहित गहरे पानी में बह गया। जिससे वह अपने परिवार के साथ हाइवे के किनारे गहरे गड्ढे में डूबने लगा।
आसपास के लोगों ने उसे और उसकी पांच वर्षीय बेटी संगीता को तो डूबने से सकुशल बचा लिया। किंतु उसकी पत्नी रोली और छोटी बेटी काजू तेज बहाव में बह गए। गोताखोरों ने पत्नी रोली को जबतक पानी से ढूंढकर बाहर निकाला,तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। जबकि उसकी छोटी बेटी काजू अभी भी नहीं मिली है। गोताखोरों ने उसकी बाइक भी गहरे पानी से ढूंढकर निकाल ली है।
मृतका के पति ने बताया कि उसके चार बच्चे थे। जिनमें 12 वर्षीय अंकित और नौ वर्षीय नन्हूं को घर छोड़ आया था। दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला और सीओ अजय राय गोताखोरों से डूबी हुई काजू की तलाश करवा रहे हैं। मृतका के मायके वाले भी आ गए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट राधा कृष्ण कलान