प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला गंगा समिति/जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जो भी पौधे विभागों के द्वारा रोपित किए गए है, उनकी सुरक्षा करते हुए उसकी जिओ टैगिंग कराने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पौधो की देखरेख करने के साथ ही महीने में एक बार स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भी कहा है।
जिलाधिकारी द्वारा टैप्ड एवं अनटैप्ड नालों की समीक्षा की गई जिसमें अनटैप्ड नालों को शीघ्र टैप्ड करने के निर्देश दिए गए और कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये। उन्होंने विलुप्त हुई नदियों का पुनरूद्धार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गंगा नदी की साफ-सफाई, नालों की टैपिंग, पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नियंत्रण सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे
रिपोर्ट राम आसरे