हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बृज बिहारी दुबे
By -
चोपन/सोनभद्र। जन्माष्टमी का पर्व नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की महिमा का आनंद उठाया। नगर स्थित काली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिर में रात्रि के समय आकर्षक झांकियों और भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की आराधना ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसी प्रकार नगर के दुर्गा मंदिर में भी जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन एवं मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंदिर "नंद के घर आनंद भयो" के जयघोष से गूंज उठा। वहीं, चोपन थाना परिसर में भी जन्माष्टमी का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया के नेतृत्व में थाने के समस्त पुलिसकर्मियों ने भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर भर में जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। देर रात तक भजन-कीर्तन और झांकियों का कार्यक्रम चलता रहा। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भक्तों ने उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और समाज में धर्म, सत्य एवं प्रेम का संदेश देने का संकल्प लिया।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!