गिरिडीह: लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी' पहल के तहत चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र (सरकारी अस्पताल) में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती लगभग 60 मरीजों को फल, बिस्किट, सैनिटरी पैड, जूस और हॉर्लिक्स जैसी उपयोगी वस्तुएं वितरित कीं।
क्लब के इस सेवा भाव से मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों ने काफी खुशी जाहिर की और क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्लब की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुमित भूदौलिया, सचिव लायन विनीत केडिया, कोषाध्यक्ष लायन पुनीत खंडेलवाल, लायन प्रतीक अग्रवाल, लायन धीरज खेतान और लायन अक्षय केडिया समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया और जरूरतमंद मरीजों तक मदद पहुंचाई.
रिपोर्ट अमित अग्रवाल