चोपन/ सोनभद्र - थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर प्रीतनगर में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान इस समय खासा चर्चा में बना हुआ है बताया जा रहा है कि एक तरफ तो दुकानदार के द्वारा मिलावटी शराब बेची जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ दुकान के बगल में ही चखने की दुकान पर हर सुख सुविधा मुहैया कराई जा रही है लबे संड़क जैसे ही अंधेरा होता है मदिरा प्रेमियों को एक ही छत के नीचे हर प्रकार की सुविधा चंद रूपए में उपलब्ध कराई जा रही है सवाल उठता है कि आखिर यह किनके शह पर हो रहा है वहीं निर्धारित समय के बाद आने वाले मदिरा प्रेमियों को सुविधा शुल्क बढ़ाकर देने के पश्चात उनको निराश नहीं किया जाता है बताया जा रहा है कि बियर पर 20 रुपए और शराब पर 50 रुपया एक्स्ट्रा शुल्क देने पर बड़ी आसानी से बियर और शराब उपलब्ध हो जा रही है|
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे