नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया सीसी रोड का शिलान्यास

बृज बिहारी दुबे
By -
चोपन। नगर के विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने गुरुवार को वार्ड नंबर 10 स्थित ग्रामवासी आश्रम रोड का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं सभासद मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नगर की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस रोड के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुगमता होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में सभासद सुशील साहनी, ज्ञानेंद्र पाठक, राजेश अग्रहरि, मनोज चौबे, रंजीत सिंह, रामनरेश चौधरी, राधारमन पांडेय, अभिषेक दुबे, निशांत सिंघल, मंसूर आलम, जितेंद्र पासवान, प्रियेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि सड़क निर्माण से उन्हें आवागमन में काफी राहत मिलेगी।


रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!