सिंदरी, धनबाद। सिंदरी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिंदरी की तमाम जर्जर सड़कों के तरफ ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि डी ए वी स्कूल सिंदरी के रंगामाटी, आर एम के फोर कॉलोनी , राजकीय विद्यालय के सामने वाली सड़क जो बलियापुर और सिंदरी टाऊन को जोड़ती है उस पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है जिसमें विशाल गड्ढा हो चुका है रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, पर ना जिला प्रशासन ना निगम और नाहीं स्थानीय बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे की हर्ल ,ए सी सी अदानी सीमेंट कम्पनी, सेल टासरा प्रोजेक्ट,एफ सी आई के प्रबंधन का ध्यान इस ओर जा रहा है।
जबकि इस सारी कंपनियों का आना-जाना निरंतर इस रास्ते से होता है।
साथ हीं सिन्दरी शहरपुरा के सड़कों पर छोटे - छोटे गड्ढे हैं। जैसे कि शहरपुरा विद्या मंदिर स्कूल, गुरूद्वारा रोड , शहरपुरा कल्याण केन्द्र गेट,- जे टाईप कालोनी के समीप, मेंन एफ सी आई होसपीटल गेट, कुंअर सिंह चौक के समीप ए सी सी गेट हनुमान मंदिर के पास मुख्य सड़क में विशाल तालाब नुमा गढ्ढा बना हुआ है,इसके अलावा कई जगह पर गड्ढे हैं, सिंदरी और इसके आसपास की सारी जनता इस सड़क का प्रयोग करते हैं,बलियापुर, गोविंदपुर ,धनबाद और विभिन्न क्षेत्रों में जाने आने के लिए निरंतर की जाती है।
सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि गाड़ी तो छोड़िए पैदल भी आप नहीं चल सकते हैं और यदि बरसात हो जाए और इन सभी गड्ढा में पानी भर जाए तो आपको गहराई का पता बिल्कुल नहीं चलेगा और कभी भी कोई बड़ा हादसा वहां पर घट सकती है। लगभग 500 मीटर तक सड़क नाम की चीज नहीं है।
अतः जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय सभी कंपनियों के प्रबंधन से अनुरोध है कि कृपया इस पर अपना ध्यान दें और अभिलंब इसकी मरम्मत के साथ-साथ नई सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाए ।
बताया जाता है कि पन्द्रह अगस्त के अवसर पर जब एफ सी आई के ओ एस डी सुरेंद्र सिंह शेखावत आये थे तब आफिसर एसोसिएशन के लोग उनसे मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के साथ साथ सिंदरी की सड़कों के विषय में उन्हें अवगत कराया।अब देखना यह है कि क्या उपरोक्त कम्पनीयो का ध्यान सिंदरी की बदहाल सड़कों को ठीक करने के प्रति जायेगा।या सिंदरी में लोग सड़कों में बने गड्ढों से दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा