अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज,तारुन व बीकापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज में मुख्य रूप से ओपीडी संचालन,औषधीय निरीक्षण एवं औषधीय की उपलब्धता आकस्मिक सेवा संचालन को गहनता से देखा साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सीएचसी हैदरगंज में ओटी का संचालन प्रारंभ कराया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून का निरीक्षण किया वहां पर भी ओपीडी सेवाओं,इमरजेंसी सेवाओं,औषधीय निरीक्षण एवं औषधीय की उपलब्धता,लैबोरेट्री रूम,कोल्ड चेन प्वाइंट साथ ही प्रसव कक्ष,जरनल वार्ड,जेएसवाई वार्ड को सूक्ष्मता से देखा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने वहां पर भर्ती मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। वार्ड में बेड पर बिछी चद्दर साफ सुथरी एवं शौचालयों में साफ सफाई थी। इसके पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का निरीक्षण किया। वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सीएचसी के संपूर्ण परिसर को देखा। सिजेरियन के बाद जेएसवाई वार्ड में भर्ती प्रसूताओ से स्वास्थ्य विभाग से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में ली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की साप्ताहिक बैठक में भाग लिया। इस माह में किए गए सभी कार्यों की समीक्षा किया साथ ही प्रत्येक एएनएम से इस माह आयोजित हुए कार्यक्रमों के बारे में उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली एवं आगामी माह में आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही सभी को निर्देशित किया कि प्रत्येक एएनएम को अपने लक्ष्य के अनुसार कार्य करना है। इस अवसर पर डीपीएम राम प्रकाश पटेल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बानियान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज,तारून एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
By -
August 06, 2025