गिरिडीह:- गिरिडीह पचंबा मुख्य मार्ग पर एसबीआई के नजदीक स्थित द राऊडी ढाबा का शुभारंभ राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर र लोजपा के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार, कृष्णा बगडिया, ढाबा के संचालक विक्की कुमार एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
श्री राज ने इस अवसर पर ढाबा संचालक को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, ढाबा संचालक विक्की कुमार ने बताया कि यहां वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के व्यंजनों की वैरायटी उपलब्ध होगी, विशेष रूप से ‘राऊडी बिरयानी’ जो बेहद स्वादिष्ट होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि खाने के दौरान ग्राहकों के मनोरंजन के लिए एक गेम रखा गया है, जिसमें जीतने वाले को 200 रुपये का फ्री डिश दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह में कृष्णा बगड़िया, जय नंदन साव,विक्की साव,सोनाली कुमारी,मुन्ना कुमार,सोनू कुमार,शिवम् कुमार ,प्रेम कुमार,शिवांश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित बाछुका,