भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई

बृज बिहारी दुबे
By -
ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 26 अगस्त, 2025 को मॉडर्न स्कूल,  सैक्टर डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा "भारत को जानो" प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग में 69 विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग में 57 छात्र /छात्राओं ने दो वर्गों में भाग लिया | प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भारतवर्ष के सांस्कृतिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक, सभ्यता, संस्कृति, संस्कारों, धर्मग्रंथों, ऋषि - मुनियों, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित सामान्य ज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्नों के द्वारा लिखित परीक्षा ली गई। द्वितीय चरण में अंतरविद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कोषाध्यक्ष सी ए योगेश गर्ग ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों के बारे में तथा सेवा और संस्कार के प्रकल्प के बारे में जानकारी दी। विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोरा ने प्रतियोगिता के नियमों से सभी छात्रों को अवगत करवाया। प्रिंसिपल नीतू गाँधी ने परिषद् के कार्यक्रमों की सराहना की। स्कूल की तरफ से कोऑर्डिनेटर संगीता धामा रावत, विवेकानन्द शाखा से गुड्डी तोमर, राजेंद्र सोनी आदि ने समन्वय का कार्य किया।


रिपोर्ट रिपोर्ट - भोला ठाकुर 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!