दिल्ली: शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता डॉ अभिषेक वर्मा ने आज शिवसेना ठाणे जिले के एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और शिवसेना इकाई के पूर्व प्रमुख आनंद दिघे जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुऐ कहा कि शिवसेना को स्थापित करने में स्वर्गीय आनंद दिघे जी के योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता। श्री वर्मा ने कहा कि वो हिन्दुत्व की पहचान थे उन्होंने आगे कहा कि आनंद दिघे जब तक जीवित रहे, ठाणे जिला में दूसरा कोई और ‘साहब’ नहीं हुआ। बाल साहेब ठाकरे के बाद उनके नाम के अलावा किसी भी शिवसेना राजनेता के नाम के आगे ‘साहब’ शब्द का प्रयोग नहीं हुआ।
श्री वर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुऐ कहा कि "धर्म " और " हिन्दुत्व " के पथ पर चलने वाले आनंद दिघे को लोग "धर्मवीर" भी कहते थे। उन्होंने ने अंतिम समय तक अपने हिन्दूवादी सिद्धांत से कभी समझोता नहीं किया।