मंगलवार 26 अगस्त को को सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख-समृद्धि खुशहाली और शांति के लिए हरतालिका व्रत किया।हरतालिका व्रत तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन मनाया जाता है। सौभाग्यवती स्त्रियां गौरीशंकर की पूजा करती हैं।
मंगलवार को महिलाओं ने सज धज कर घरों और मंदिरों में हरतालिका पूजा की । शुभ मुहूर्त में सुहागिनों ने भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधना की और पति के दीर्घायु होने की कामना की मंदिरों में पूजा अर्चना कर हरतालिका व्रत का पंडित जी से कथा भी सुनी ।
हरतालिका व्रत को लेकर बाजारों और मंदिरों में पूजा सामग्री की खरीदारी और पूजा का माहौल देखा गया। सिंदरी में शहरपुरा शिव मंदिर, रांगामाटी जय माता दी मंदिर, रोड़ा बांध शिव मंदिर, मनोहर टांड़ शिव मंदिर,डोमगढ शिव मंदिर,आर एम के फोर शिव मंदिर, मीरा मोहन धाम राधे कृष्ण मंदिर,ए सी सी शिव मंदिर के अलावा अनेकों मंदिरों में पूजा अर्चना की एवं हरतालिका व्रत का कथा सुनी मिहिलाओ ने पति और घरों के सुख-समृद्धि की कामना भी की । बुधवार को व्रत धारण करने वाली सुहागिन महिलाएं पारण करेंगी।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा