जिलाधिकारी जौनपुर को गांव की नारकीय जीवन गांव की बस्तियों के लोग अब शहरों की तरफ करेंगे पलायन-एंव जमालापुर- बंधवा मार्ग मरम्मत करवाने की जनहित मांग का ज्ञापन सौपा

बृज बिहारी दुबे
By -


 जिलाधिकारी महोदय जौनपुर को अन्ना ने ज्ञापन देकर कहा कि गांव की बस्तियां नरक में तब्दील हो चुकी है कहीं से भी जल निकासी की साधन नहीं बन रहा है पशुपालक समाज युक्त गांव गंदगी बदबू और कीचड़ में जी रहा है अन्ना ने 5 सूत्री मांग रखी 1., सीसी सड़क निर्माण- ग्रामीण बस्तियों की सभी मुख्य सड़कों एवं प्रत्येक दरवाजे तक सीसी रोड बनाया जाए तथा टूटी-फूटी एवं उच्च नीच सड़कों को समतल कर कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए, 2. नाली व्यवस्था -हर सीसी रोड के साथ ढलानदार नालियों का निर्माण कराया जाए ताकि गांव का गंदा पानी सुचार रूप से निकासी हो सके, 3.विवादास्पद स्थान पर समाधान- विवादास्पद स्थान पर जिन मकान दरवाजा के सामने नाली या सीसी रोड नहीं बनी है वहां प्रशासन नायब तहसीलदार के माध्यम से उचित समाधान निकालकर सभी घरों को सड़क से जोड़े ,4. विद्युतीकरण- प्रत्येक बस्ती में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर केबल युक्त सुरक्षित विद्युत आपूर्ति की जाए, 5. स्ट्रीट लाइट- गांव की गलियों पर लगाई जाए  6. सौन्दरी करण - ग्रामीण बस्तियों में शौन्दरीकरण योजना के अंतर्गत बस्तियों को स्वच्छ हरा भरा एवं आकर्षक बनाया जाए । 
अन्ना ने दूसरा ज्ञापन --मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के जमालापुर बधंवा बाजार जो बाबतपुर एयरपोर्ट को जोड़ती है 28 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी की सड़क को तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की अन्यथा अन्ना ने जिलाधिकारी से कहा कि हम उसे सड़क पर वाहन यातायात के लिए बंद करवाएंगे जिलाधिकारी जौनपुर ने पीआरओ को दोनों लेटर तत्काल अधिकारियों को लिखने के लिए कहा । अन्ना सुबह 10:00 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर खड़े रहे और 1:55 बजे ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!