जौनपुर में स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन का शंखनाद

बृज बिहारी दुबे
By -

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील में  स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत द्वारा तिरंगा यात्रा के आयोजन में स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन का शंखनाद किया गया।  जनपद जौनपुर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान मड़ियाहूँ पी. जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो0  सुरेश कुमार पाठक के निर्देशन में निकली स्वदेशी संकल्प एवं तिरंगा यात्रा में  महाविद्यालय के शिक्षकों, स्थानीय व्यापारियों, लोक प्रतिनिधियों, युवाओं सहित भारी संख्या में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया I यात्रा महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी चौराहा, कोतवाली पर पहुँची I चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर एवं भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त रैली पुनः महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचकर महाविद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राजकिशोर तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पूर्ण हुई I वंदेमातरम्, जय हिंद, घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा आदि नारों के उत्साह एवं ओजपूर्ण उद्घोष से पूरा मड़ियाहूँ बाज़ार गुंजायमान हो उठा I 
   इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुरेश कुमार पाठक ने  अभियान की सराहना की और इसके महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर भारतीय के गौरव को वैश्विक पटल पर मजबूती प्रदान करने में यह अभियान एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ है I  यात्रा का नेतृत्व प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक, डॉ. विवेक कुमार मिश्र, डॉ.अमिताभ कुमार ने किया I  डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने कहा वर्तमान वैश्विक उथल पुथल का कारण मूलरूप से आर्थिक है। आज विश्व अमेरिका जनित संरक्षणवाद की तरफ अग्रसर है ।सभी देश अपने हित साधन में लगे हैं जिसने वैश्विक बाजार को अनिश्चित बना दिया है।  अमेरिका प्रतिस्पर्धी प्रशुल्क आरोपित कर रहा है तो चीन विश्वसनीय व्यापार साझेदार नहीं रहा है। ऐसे में स्वदेशी और स्वावलंबन से ही भारतीय अर्थव्यवस्था के समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। डॉ. अमिताभ कुमार ने स्वदेशी का उदघोष कराया और सभी से स्वदेशी वस्तु का प्रयोग करने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की पूरी जौनपुर इकाई उपस्थित रही। सैकड़ों की संख्या में आयोजित हुए इस शंखनाद में छात्र छात्राओं ने स्वदेशी पत्रक का वितरण भी किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!