स्वतंत्रता दिवस,पन्द्रह अगस्त को गायत्री ज्ञान मंदिर सिन्दरी के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री परिवार की भाई बहनों एवं बच्चों ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया , जिसमें मुख्य रूप से सर्व प्रथम बहनों ने देश भक्ति गीत, संगीत तथा राष्ट्रीय गीत के साथ ही गायत्री परिवार के कर्मठ सदस्य एस एन शर्मा जी के द्वारा ,राष्ट्रीय ध्वजारोहण - झंडोत्तोलन का किया गया। बहुत ही हर्सोल्लास के साथ बहनों एवं बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देश भक्ति गीत , नृत्य स्लोगन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगीत कार्यक्रम,रेखा दीदी ,शांति दीदी , किरण लोहानी । बच्चों द्वारा प्रस्तुतिकरण अहाना, आरोही एवं अश्रविका। युवा बहनों द्वारा भक्ती गीत व नृत्य में सरिता,पुनम कुमारी, शालिनी ,सिंपी, मोहिनी,रिना ,पुनम अग्रवाल ने प्रोग्राम को सफल बनाने में सराहनीय प्रस्तुति की । महिलाओं पुरुषों, बच्चों की उपस्थिति बनी रही, तथा शांति वातावरण में कार्यक्रम सफल हुआ।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा