गिरिडीह शहरी क्षेत्र स्थित श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में श्री रानी सती दादी जी का दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के रंग में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मेंहदी उत्सव से हुई, जहाँ श्रद्धालु महिलाओं ने दादी जी को पारंपरिक रूप से मेंहदी अर्पित की। रात्रि में दादी जी का ज्योत प्रज्वलन, श्रृंगार एवं सवामणी भोग संपन्न हुआ।
भक्तिमय वातावरण में भजन गायिका सुरभि दाधीच ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से पूरी रात श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोकर दादी जी को रिझाया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रानी सती दादी परिवार ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जीवन राम अग्रवाल, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष रोहित जालान सहित बदामी झुनझुनवाला, मुकेश जालान, मिट्ठू खंडेलवाल, सतीश केडिया, पप्पू झुनझुनवाला, मोनू जालान, मोहन जालान, अमित बाछुका, अरुण जालान, सोनू पोद्दार, पंकज जालान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित बाछुका