जौनपुर। अमेरिका द्वारा लगाए गए अनुचित टैरिफ और विदेशी वस्तुओं की बढ़ती खपत के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत, जौनपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के नयीगंज तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए अमेरिकी नीतियों और विदेशी वस्तुओं के खिलाफ नारेबाजी की तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंककर अपना आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शन के दौरान पूरा क्षेत्र "स्वदेशी अपनाओ – विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करो", "जब बाजार जायेंगे सामान स्वदेशी लायेंगे" "जय स्वदेशी जय जय स्वदेशी" "ट्रंप मुर्दाबाद", "स्वदेशी का जाप करेंगे अपनी रक्षा आप करेंगे" जैसे नारों से गूंज उठा। आमजन भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर मंच के साथ कदम से कदम मिलाते दिखाई दिया।
प्रांतीय परिषद सदस्य डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग भारत की आर्थिक मजबूती, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। उन्होंने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि विदेशी पूंजी और आयातित वस्तुएं भारतीय अर्थव्यवस्था को खोखला कर रही हैं, जबकि स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।
जिला समन्वयक डॉ. मनोज पाण्डेय और जिला संयोजक डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हर नागरिक अपने जीवन में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का प्रयोग केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के पूर्णकालिक विवेक कुमार ने स्वदेशी के आह्वान को भारत की आवश्यकता बताते हुए कहा कि मंच इसे एक जन अभियान के रूप में जन जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला सह-समन्वयक (महिला) ममता, जिला सह-समन्वयक उद्देश्य सिंह, पवन सोनकर, आदित्य, दिव्यांशु सिंह, अंकित पाल, धीरज बिंद, साईराम यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे और घर-घर जाकर लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। मंच ने स्पष्ट किया कि विदेशी वस्तुओं और विदेशी वर्चस्व की नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।