आगरा आज आगरा सुरसदन ऑटोटोरियम में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले जी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उनके साथ अन्य पदाधिकारी ओर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पवन भाई गुप्ता जी ने समाज में पिछड़े वर्ग को आने लाने के लिए जोर दिया उन्होंने अपने संबोधन में गरीबों के लिए स्वस्थ और शिक्षा पर जोर देने के लिए अपील की गरीब पड़ेगा तभी समाज में अपने पकड़ बना पाएगा इस लिए हर गरीब ओर पिछड़े वर्ग को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में मदद का काम रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले करेगी पवन भाई गुप्ता जी ने गुड्डा पुलिसिया की तानाशाही को ओर गरीब पर अत्याचारों को खत्म करने कार्य करने का प्राण लिया सुरसदन ऑटोटोरियम में पब्लिक का सैलाब देखने को मिला श्री राम दास आटवले जी ने सभी का अभिनंदन किया पवन भाई गुप्ता जी ने भारत के संविधान की बजाय से सभी वर्ग के नागरिकों को बोलने का आजादी मिली ओर सभी के साथ कंधे से कंधा मिल कर चलने का कार्य पवन भाई गुप्ता ओर रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले करेगी आगे श्री राम दास आटवले जी ने अपने भाषण में कहा आगरा नहीं आया हु में किसी को दारने के लिए में तो आया हूं बाबा साहब आंबेडकर जी को सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने संविधान बदलने बालों का सत्यानाश करने की बात की राहुल गांधी जी ओर अखिलेश यादव जी ओर इशारा करते हुए यह शब्द बोले श्री आठवले जी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काम की सराहना की अखंड भारत का संकल्प श्री आठवले जी लिया रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश में पहले से सक्रिय है रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले आज से नहीं लोहिया जी के साथ पहले से ही थी तब ना तो बसपा थी और न हीं कोई अन्य पार्टी थी उन्होंने मायावती जी कार्यों की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि आज तक आपने बहन को देखा है अब आप भाई को देखो वो उनके लिए है आगरा आए है अगर सभी ने साथ दिया तो आगरा में पार्टी अपना अच्छा कार्य करेंगे पवन भाई गुप्ता के कार्य की समिक्छा करते हुए कहा कि गुप्ता जी ने हमेशा सभी का साथ देने का कार्य करते है उन्होंने 2026 के जिला पंचायत चुनाव रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के बैनर पर तले करने के लिए अपने पदाधिकारियों को तैयार रहने को कहा
रिपोर्ट मयंक उपाध्याय