श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में छठीहार कार्यक्रम

बृज बिहारी दुबे
By -


स्थान पुलिस चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर दिनांक 21 अगस्त 2025 दिन गुरुवार।

समय समल 7:00 से ।

*आदरणीय महानुभाव,*

आसुरी प्रवृत्तियों के नाश तथा सत्य एवं धर्म की स्थापना हेतु परम ब्रह्म परमात्मा ने स्वयं माता देवकी तथा परमपिता श्री वासुदेव के पुत्र के रूप में अवतार लेकर सारे जगत को आनंदित किया। 

आइये हम इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव छठीहार के रूप में मनायें जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। 
*विनीत*
अमित कुमार मिश्रा 
( प्रभारी निरीक्षक)
 थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।

*स्वागताकांक्षी*

अजय कुमार मिश्र

चौथी प्रभारी नरायनपुर एवं समस्त पुलिस चौकी स्टाफ ।


*(नोट-सभी व्यापारी गण, पत्रकार बंधु एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण नरायनपुर अदलहाट मिर्जापुर कि समस्त बंधु सादर आमंत्रित है)*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!