कईवर्षों से सुखे की मार झेल रहे वि ख जमालपुर,नरायनपुर क्षेत्र के किसानों पर इस वर्ष प्रकृति कुछ इस कदर मेहरबान हुई कि जरगों एवं अहरौरा बांध पर्याप्त बरसात होने के कारण समय से पहले ही लबालब भर गया।समयानुकूल पर्याप्त बरसात होने पर किसान संगठनों द्वारा बांधों पर करायें गये यज्ञ-हवन को भी श्रेय दिया गया।फिलहाल जो भी हो इस वर्ष खूब बरसात हुआ और कई वर्षों के बाद बांध में क्षमता से अधिक पानी होने पर अतिरिक्त पानी निकालनें के लिए लगे सभी फाटकों को खोलना पड़ा।लेकिन यही अतिरिक्त पानी वि ख-जमालपुर,नरायनपुर के किसानों के लिए काल बन गया।गड़ई नदी के माध्यम से बाढ़ ने ऐसा तबाही मचाया कि एक सप्ताह बीतने के बाद अभी भी जमालपुर,नरायनपुर के कई दर्जन गांवों में पानी में भरा हुआ हैं।बता दें कि इस समय गड़ई नदी पर पिछले आठ-दस महीने से ओड़ी गांव में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।रास्ता अवरूद्ध न हो इसके लिए बगल से ही कार्यदाई संस्था द्वारा एक अस्थाई पुल का निर्माण किया गया था,जिससे छोटे-मोटे वाहन,मोटरसाइकिल आदि आ जा रहें थे।उक्त अस्थाई मार्ग में पानी निकलने लिए पर्याप्त पाईप नहीं डाला गया था,जिस कारण से बरसात के शुरूआत में ही सिंचाई के लिए बांध से पानी आने पर पुल बह गया।आवागमन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पुनःउसका निर्माण किया गया और ऊंचाई भी बढ़ा दिया गया लेकिन पानी के निकासी के लिए पर्याप्त पाईप नहीं लगाया गया।कार्यदाई संस्था की इस घोर लापरवाही के चलते बांध से पानी छोड़े जाने पर ओड़ी गांव के उपर गड़ई नदी कई जगहों से तटबंध तोड़कर दोनों तरफ बहनें लगी। नदी के पश्चिम तरफ कर्जी, धोबही,नुरनपुर,मानिकपुर सकरौड़ी,भाईपुर खूर्द,उल्होपुर,विसौरा खूर्द होते हुए बभनी,शिवपुर,हाजीपुर तक बाढ़ का पानी भर गया।भाईपुर में नहर कटने के बाद बाढ़ का पानी निकल कर इस समय मदनपुरा,रसुलपुर,डेढ़ौना,जमुड़ी ,हरदी,चकईपुर,अहमदपुर, आंशिक खजूरौल,समदपुर आदि आस-पास के गांवों में तबाही मचाया हुआ है।तो वहीं नदी के पुर्वी तरफ ओड़ी,लोढ़वां,भभौरा,मुड़हुआं, गोगहरा,देवरिला,गौरी, गुलौरी,शेखापुर,मनई,केशवपुर, चौबेपुर,चरगोड़ा,जफरपुरा, जगदीशपुर,दोहरी,महोगनी आदि निचले इलाकों के गांवों में पानी भर गया है।ओड़ी में पुल बनाने वाले कार्यदाई संस्था की इस घोर लापरवाही का खामियाजा आज जमालपुर का किसान भुगत रहा है।अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित क्षेत्र के अरबिंद सिंह,मनोज सिंह,विनोद सिंह,अमीत सिंह,शशि सिंह,प्रभात सिंह,रामराज सिंह,अवधेश सिंह,गोबिंद सिंह,विजयी सिंह,भुषन सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,राजन,राजेश सिंह,सत्य पाल सिंह आदि लोगों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का शासन द्वारा तत्काल सर्वे करा कर पीड़ितों को पर्याप्त सहायता राशि प्रदान कराते हुए पुल बनाने वाले लापरवाह कार्यदाई संस्था के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने का मांग किया गया।
रिपोर्ट रामसेवक सैनी