भारत मंडपम में ’यूथलीड डायलॉग’ पर डॉ. अभिषेक वर्मा ने दी पीढ़ियों के बीच सामंजस्य की अपील

बृज बिहारी दुबे
By -

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025: हार्दिक देवन फाउंडेशन द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित यूथलीड डायलॉग कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी (मुख्य अतिथि), सांसद श्री तरुण चुग जी, श्री कृष्ण लाल कंवर जी तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, एनडीए गठबंधन एवं चुनाव, शिवसेना) ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में संबोधन दिया।

अपने विचार रखते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि बुजुर्गों की अनुभवी बुद्धिमत्ता और युवाओं की ऊर्जा विरोधी शक्तियाँ नहीं, बल्कि पूरक ताकतें हैं। उन्होंने कहा, “जब परंपरागत मूल्य नवाचार की शक्ति से जुड़ते हैं, तब भारत की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता।”

शिवसेना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत - विजन 2047 को साकार करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “एनडीए केवल एक राजनीतिक गठबंधन नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो 2047 तक भारत को आर्थिक, रक्षा, तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्र में विश्व नेतृत्व दिलाने का संकल्प लिए हुए है।”

अंत में, डॉ. वर्मा ने यूथलीड डायलॉग के सफल आयोजन के लिए श्री हार्दिक देवन और ग्रिफ़िन वेंचर्स का आभार व्यक्त किया और इसे पीढ़ियों के बीच संवाद और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों का सशक्त मंच बताया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!