इमिलिया चट्टी। खानजादीपुर में लगा नेत्र दान शिविर। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को निरंकारी मिशन के सेवादार लालवर्ती गुप्ता ने अपनी माता अमरावती देवी के मरणोपरांत दोनों आखें मानवता हेतु दान कर दिया। नेत्रदान शिविर के आयोजन में वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय की 'आई केयर ' टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। संत निरंकारी मण्डल के इमिलियाचट्टी शाखा से शैलेन्द्र कुमार, राजेश, मनोज, रामचन्दर आदि ने भी मरणोपरांत नेत्रदान किया। इस दौरान बाबूलाल, चन्द्र केश, सूरज आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर अनिल कुमार