अधिशाषी अधिकारी के कार्यों से नंगर में खुशी की लहर, नंगर में पहली बार अधिशाषी अधिकारी भ्रमण करते दिखे

बृज बिहारी दुबे
By -
डाला/सोनभद्र - नंगर पंचायत डाला बाजार इन दिनों अधिशासी अधिकारी के कार्यों से सुर्खियों में है। पद धारण के बाद से नंगर की निगरानी, नंगर की व्यस्थाओ की भली भांति जांच व देख रेख सराहनीयता की मिशाल बन गया।  
          नवसृजित नंगर पंचायत डाला बाजार में नवनियुक्त अधिशाषी  अधिकारी ने नंगर का भार सम्भालते ही हर वार्डों में स्वयं जा जाकर जांच करना, नंगर की समस्याओं को सुनना, नंगर वाशियों से मिलना नंगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही कुछ मानिंद महानुभावों को रास नही आ रहा। नंगर में यह भी चर्चा है कि इसके पहले जो भी अधिशासी अधिकारी रहे कभी भी नंगर की हाल जानने का प्रयास नही किया। वर्तमान अधिशाषी अधिकारी ने नगर में  निरीक्षण किया और वार्ड का हाल जाना , नगर पंचायत डाला बाजार के नवागत अधिशासी अधिकारी ने डाला बाजार के वार्ड नंबर 8 में निरीक्षण कर समस्याओं को  आम जनता से जाना एवं समाधान का दिया आश्वासन, डाला बाजार में पटरी किनारे जल जमाव की निकासी के लिए दिया आश्वासन, प्राथमिक विद्यालय रेक्सहवा  के पास लगे टंकी से पानी जल जमाव के समाधान, सिंह लाल के घर के सामने से गणेश पांडे की पुलिया तक गड्ढा युक्त सड़क को पाटने का भी दिया आश्वासन एवं सेक्टर बी शंकर जी के मंदिर के पास पानी टंकी का हफ्तों से खराब समरसेबल को भी तत्काल चालू कराया  , वार्ड में सभी सफाई कर्मी सुपरवाइजर अपने कार्य पर मौजूद पाए गए। मौके पर किशन कुमार सुपरवाइजर, संतोष कुमार सुपरवाइजर,भोला ठाकुर,रामू,सुरेश कुमार मौजूद रहे



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!