पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से जड़ी बूटी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया -ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -

आज पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से जड़ी बूटी दिवस  बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। 
बताया गया कि जड़ी बूटी का विख्यात कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी महराज का आज 4 अगस्त को अवतरण दिवस  है । आयुर्वेद को जिन्होंने पुनर्स्थापित किया है और असाध्याय से असाध्याय बीमारियों का इलाज छोटे-छोटे जड़ी बूटियां के माध्यम से करने का नुस्खा का खोज किया है उनका जन्म दिवस पूरे विश्व स्तर पर आज मनाया जाता है।जिसमें वृक्षारोपण, औषधीय पौधों का वितरण  किया जाता है। आज गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में आचार्य शिरोमणि का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक जड़ी बूटी पौधों का वितरण, वृक्षारोपण तथा औषधीय पौधों व जड़ीबूटी के बारे में जानकारी देकर मनाया गया। आज सुबह सोनवाद के नजदीक विजय बरनवाल के कैंपस में  पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें हरसिंगार नींबू, पपीता,एलोवेरा, पान पत्ता, गिलोय, तुलसी ,क़दम, नीम आदि मुख्य रूप से थे। भंडारीडीह के नजदीक भूपेंद्र सिंह के पेट्रोल पंप में दिन के 1:00 बजे स्टॉल लगाकर जड़ी बूटी पौधों का वितरण किया गया और उसके बारे में राहगीर को जागरूक किया गया। पेट्रोल पंप पर वृक्षारोपण भी किया गया। पेट्रोल पंप के मालिक भूपेंद्र सिंह के द्वारा इस कार्य में भरपूर सहयोग किया गया।
इधर सरिया, राजधनवार , जमुवा, बिरनी ,पीरटांड़ ,बेंगाबाद आदि कई प्रखंडों में योग शिक्षक, प्रखंड प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया।
भारत स्वाभिमान न्यास गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में आज का  कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में  सहयोग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, विजय बरनवाल,युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता,मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, मनजीत सिंह आदि ने किया।
मौके पर निर्मल कौर सुनीता बरनवाल प्रेमलता अग्रवाल अविनाश प्रसाद राजेंद्र तर्व सरिता प्रसाद अनीता देवी
मनजीत सिंह, पिंकी खेतन प्रभात खेतान , पुष्पा शक्ति,शिवानी कुमारी हेमंत सिंहा अंजू अग्रवाल,नवनीत उपाध्याय,नवनीत सिंह आदि काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


रिपोर्ट अमित बाछुका

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!