बारिश से बदहाल रामपुर नगर, हर वर्ष इस समस्या से जूझता है थाना रामपुर, फिर भी नहीं हुआ कोई सुधार

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर जिले की रामपुर नगर पंचायत की बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने साफ सफाई की पोल खोल दिया है। बारिश का पानी पुरानी बाजार से लेकर रामपुर थाने तक एक एक घर में डूब चुका है। नगरवासी पानी घर से बाहर निकालने के लिए परेशान है। घरों में सांप बिच्छू एवं अन्य जहरीले जीव जंतुओं का निवास बन चुका है।
गुरुवार की रात से ही मूसलाधार बारिश लगातार शुरू रहने के कारण रामपुर नगर पंचायत की पुरानी बाजार नई सड़क बरसठी रोड एवं रामपुर थाना पानी पानी हो गया है। मूसलाधार बारिश ने रामपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की सफाई का पोल खोल कर रख दिया है। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की कोई भी सफाई का दावा काम नहीं कर रहा है। जगह-जगह कुड़े कचरों की ढेर ने नालियों को पूरी तरह जाम कर दिया है। जिसके कारण नगरवासियों को घरों में पानी भरकर नदी जैसा बन गया है। पुरानी बाजार में स्थित नगरवासी सोहराब, विजय जायसवाल, रमेश, मनोज, राजेश प्रजापति, गोपी चंद जायसवाल, असरफ अली, मोहम्मद अली जाबिर अली, राजकुमार, विक्की तिवारी, अजय जायसवाल सहित तमाम व्यापारियों के घर में पानी घुसा हुआ है। घर में पानी घुसने के साथ जहरीले जीव जंतु भी घरों के अंदर कुलाटे खा रहे हैं जिसके कारण बच्चे देखकर भयभीत हो रहे हैं। अभिभावक इन जहरीले जीव जंतुओं से अपने बच्चों को बचाने की जुगत में भी लगे हुए हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल चुप्पी साधे हुए हैं। अपने-अपने वार्ड के सभासद नगर वासियों के घरों में पानी घुसने के कारण परेशान दिखाई पड़ रहे हैं। नगरवासियों की तरफ से उनकी वोट खिसकती नजर आ रही है। जिसके कारण नगर के सफाई कर्मियों पर सभासदों का गुस्सा उतर रहा है। बरसठी रोड पर निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण वहां पानी भरकर नाले का रूप ले चुका है लोग इसी पानी से अंदर जाकर बाहर निकल रहे हैं।
सबसे मजेदार बात यह है कि रामपुर थाना परिसर भी मूसलाधार पानी के चलते डूब चुका है अभी थाना के अंदर घुटने भर पानी है जिसमें से फरियादी हो अथवा पुलिसकर्मी हो सभी बिना चप्पल के और अपने कपड़ों को उठाकर थाने के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। अगर इसी तरह मूसलाधार बारिश शुक्रवार को भी हो गई तो पूरा पानी मालखाने से लेकर कार्यालय तक को अपनी चपेट में ले लेगा जिससे काफी नुकसान होगा, फिर भी मूसलाधार बरसात को लेकर पुलिसकर्मी सतर्क हो गए हैं और रजिस्टरों को कार्यालय से दूर हटाना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत द्वारा थाने के अंदर भूगर्भ में पानी जाने के लिए बनवाया गया है लेकिन थाने में पानी इकट्ठा होने के कारण वह भी बेकार साबित हो रहा है। रामपुर थाना के अंदर पानी होने की खबर जैसे ही ग्रामीणों की लगी तमाशबीन देखने के लिए पहुंचने लगे हैं



रिपोर्ट राजन सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!