खबर का असर: ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे विधायक, खड़ंजा निर्माण का दिया आश्वासन

बृज बिहारी दुबे
By -

अयोध्या – मिल्कीपुर ब्लॉक हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत रामपुर जोहन (बिजइनपुर – तिवारी का पुरवा) में वर्षों से उपेक्षित पड़ी सड़क समस्या पर अब प्रशासन की नजर पड़ी है। ग्रामीणों की शिकायतों और नाराजगी के बाद मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभान पासवान ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया और 500 मीटर खड़ंजा निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह गांव, जो संतोषी का पुरवा और शुक्ला का पुरवा को जोड़ता है, लगभग 450 की आबादी वाला है लेकिन आज तक इस क्षेत्र को पक्के रास्ते की सुविधा नहीं मिल सकी है। भाजपा के वरिष्ठ बूथ प्रभारी मथुरा प्रसाद तिवारी सहित गांव के अन्य लोगों ने बताया कि चुनाव से पहले "रोड नहीं तो वोट नहीं" जैसे नारों और बड़े-बड़े वादों के बावजूद आज तक जमीन पर कुछ नहीं बदला।

स्थानीय ग्रामीणों में गुनी तिवारी, सूर्यभान तिवारी, बीरेंद्र तिवारी (बीरू)सुरेश चन्द्र तिवारी, उर्फ (सिन्टू)सुरेन्द्र तिवारी, रामकृपाल तिवारी, रामऊजागिर तिवारी, पिंटू तिवारी, रोहित तिवारी,छोटू तिवारी, अरूण तिवारी, उत्तम तिवारी,प्रभात तिवारी, शंकर कोरी,सहित कई अन्य लोगों ने नाराजगी जताई कि भाजपा की सरकार बनने के बाद भी गांव की हालत जस की तस बनी हुई है। यहां के कच्चे रास्ते पर कीचड़, फिसलन और गंदगी से ग्रामीणों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते समय फिसलकर गिर जाते हैं, तो वहीं ग्रामीणों को जूते हाथ में लेकर घर लौटने को मजबूर होना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने भी चुनाव पूर्व गांव में आकर पक्की सड़क बनवाने का वादा किया था, लेकिन अब तक वादा अधूरा है। गांव में विकास की गंगा के सरकारी दावे हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं।

फिलहाल विधायक द्वारा दिए गए आश्वासन से ग्रामीणों में थोड़ी उम्मीद जगी है, लेकिन वे साफ कह रहे हैं कि इस बार भी यदि वादा अधूरा रहा तो अगली बार 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा और भी मजबूती से गूंजेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!