स्कॉलर B.Ed कॉलेज में दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजली अर्पित की गई-ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -

गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर B.Ed कॉलेज में भूतपूर्व मुख्यमंत्री सह झारखण्ड आन्दोलनकारी नेता दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजली दी गयी। इस मौके पर सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी और दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान क्रांतिकारी बताया। झारखण्ड निर्माण में उनके अहम योगदान को याद दिलाते हुए कहा कि ये आदिवासी आंदोलन को झारखण्ड की जमीनी स्तर से राष्ट्रीय राजनीति के केन्द्र में ला खडा किया। उनका निधन झारखण्ड के लिए अपूर्ण क्षति है

जिसका भरपायी कर पाना कतई मुमकीन नहीं है। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ हरदीप कौर, डॉ संतोष कुमार चौधरी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सुधांशु शेखर जमैयार, डॉ प्रवीण कुमार मिश्रा, आशीष राज, डोली कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, आनन्द कुमार, कौशल कुमार शिक्षकेत्तर कर्मचारी जय किशोर शाही, अजय कुमार रजक,मनीष जैन, सुशील वर्मा सहित सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


रिपोर्ट अमित बाछुका

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!