अमानीगंज बाजार में ताक पर नियम, एक किलो की जगह मिल रही 900 ग्राम मिठाई

बृज बिहारी दुबे
By -

मिल्कीपुर अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना खंडासा क्षेत्र में अधिकतर मिठाई कारोबारी नियमों को ताक पर रखकर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। मिठाई की पैकिंग के लिए आकर्षक डिब्बे तैयार कराए गए हैं। कारोबारी मिठाई के साथ डिब्बा भी तौल रहे हैं। एक डिब्बा अमूमन सौ से डेढ़ सौ ग्राम वजन होता है। ऐसे में एक किलो मिठाई लेने पर ग्राहक को 900 ग्राम या इससे कम मिठाई मिल रही है। मिठाई के दाम वैसे ही बढ़ गए हैं। ऐसे में ग्राहक को नुकसान हो रहा है और दुकानदार मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 
अमानीगंज बाजार से लेकर खंडासा बाजार तक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर खुले में बिक रही मिठाइयों की जांच फूड विभाग द्वारा नहीं किए जाने से स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। खुले में बिक रही इन मिठाइयों को डिब्बों में पैक करके बेचा जा रहा है, लेकिन विभाग की मेहरबानी से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आपको बता दें कि खुले में रखी मिठाइयों में धूल, मिट्टी और अन्य अशुद्धियाँ जमा हो सकती हैं। और इन मिठाइयों को खाने से स्वास्थ्य में समस्याएं हो सकती हैं। फूड विभाग को इन खुले में बिक रही मिठाइयों की जांच करनी चाहिए। और 
मिठाई विक्रेताओं को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के मानकों का पालन करना चाहिए। जबकि शासनादेश के अनुसार मिठाई के साथ डिब्बा तौल रहे दुकानदारों को पकड़ने पर 50000 का जुर्माना विभाग द्वारा कागजों में खानापूर्ति साबित हो रहा है फिलहाल खबर लिखने तक फूड विभाग विभाग का नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!