सिंदरी, धनबाद। 3 अगस्त रविवार को गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा सिंदरी में शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार क़े दिशा निर्देश क़े अलोक में प्रांतीय युवा समन्वय समिति झारखण्ड द्वारा सुपर 50 प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रांतीय युवा समन्वय समिति के सम्मानित सदस्य शंभूनाथ दूबे , संतोष राय , नीरज महतो , प्रियरंजन , जवाहर , राजेश , मधुरेंद्र , एवं आलोक की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रशिक्षण शिविर में जिले क़े सभी प्रखंड क़े सक्रिय युवा कार्यकर्त्ता भाग लिए। वर्ष 2026, वंदनिया माता जी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीप की शताब्दी वर्ष में ये सुपर 50 क़े चयनित युवा परम पूज्य गुरुदेव, वंदनिया माता जी क़े सन्देश को जन जन तक पहुँचाने एवं अखंड ज्योति क़े दिव्य ज्योति को ज्वाला बनाकर गावं गाँव तक ले जाने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कार्यकार्यओं को सामूहिक संकल्प कराया गया । साथ ही सुपर 50 का प्रत्येक युवा अपना स्वयं का एक मण्डल गठित करेगा, जिसमे हर मण्डल में 5 से लेकर अधिकतम 25 सदस्य होंगे। सुपर 50 का युवा यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। जिससे गाँव -गाँव तक एक मजबूत ढांचा खड़ा होगा। प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं ने युग निर्माण में युवा गतिविधि, सप्त आंदोलन एवं युवा संगठन के ढांचा पर विस्तार से समझाया। साथ ही युवाओं का आव्हान करते हुए कहा की" आप हीरों के हार के वे मनके हैं "जो परम पूज्य गुरुदेव के गले में झारखण्ड कीओर से गायत्री परिवार के तरफ से से सप्रेम भेंट किये जायेंगे।
कार्यक्रम का प्रारंभ आगंतुक अतिथियों का स्वागत गान, गायत्री मंत्र चादर, देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभ आरंभ किया गया, प्रशिक्षण के समापन पर सभी को धन्यवाद दिया गया।अंत में महाभोग प्रसाद के रूप में लोग ग्रहण किये।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश