चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता ने 49 नगर निकाय तथा पंचायतों की नामावलियो के पुन निरक्षण का कार्यक्रम जारी किया

बृज बिहारी दुबे
By -
 राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने अपने कथनानुसार  22 अगस्त शुक्रवार शाम को प्रदेश की 49 नगर निकाय, नव गठित नगर निकाय तथा पंचायतो के  चुनाव बाबत नामावलियां के  पुन निरक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया। इससे नगर निकाय तथा पंचायतो के आगामी चुनाव बाबत नई मतदाता सूची तैयार प्रारंभ हो जाएगी। चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने इस संबंध में  प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरो को पत्र लिखकर, तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता गुजरे तीन चार दिनों से कार्यकाल पूरा कर चुके नगर निकायो ओर पंचायतो के चुनाव का कार्यक्रम जारी करने के संकेत दिए हैं। इसके क्रम आयुक्त गुप्ता ने  बकायदा कार्यवाही प्रारंभ कर मतदान सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।।इससे राज्य सरकार की ओर से राज्य चुनाव आयोग आयुक्त के बीच मतभेद साफ नजर आ गये। राज्य सरकार ने नगर निकाय तथा पंचायत चुनावों के मद्देनजर  हाईकोर्ट एकल पीठ के आदेश के खिलाफ बीते दिन गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में  याचिका दायर की थी। उसकी 24 अगस्त को सुनवाई होने वाली है। मैंने बीते दिन गुरुवार रात को प्रदेश में नगर निकाय एवं पंचायतो के चुनाव विषय पर राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ओर ओबीसी आयोग अध्यक्ष मदन लाल से मैरे सवाल - साहब के जवाब खास बातचीत करने के समाचार भेजें थे। उसमें चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता के बेबाकी से जवाब में निकाय तथा पंचायत पदों पर  हेतु शीघ्र चुनाव कार्यक्रम जारी करने, नई मतदाता सूची  भी शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश देने  के संकेत दिए थे। भूपेन्द्र ओझा वरिष्ठ पत्रकार।  ( बीते दिन गुरुवार को आयुक्त मधुकर गुप्ता से मैरे सवाल- आयुक्त के जवाब के समाचार भी नीचे साथ है )                                         निकाय - पंचायत चुनाव पर चुनाव आयुक्त  ओर ओबीसी आयोग अध्यक्ष से ख़ास बातचीत! ओबीसी आयोग अध्यक्ष कल प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं
                         ‌ 
राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने खास बातचीत में कहा, नगर निकाय तथा पंचायतो के चुनाव का कार्यक्रम जारी करने वाले हैं। हम माननीय हाईकोर्ट आदेश की पालना करेंगे! राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया नई मतदान सूची को तैयार करने का काम भी थोड़े समय में शुरू किया जायेगा।  बीते दो दिनों से राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता के लम्बे समय से लम्बित नगर निकाय तथा पंचायतो के चुनाव कराने के कथन के बाद शहर,गांव ओर राज्य सरकार तक हलचल है। राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ओर ओबीसी समुदाय को नगर निकाय तथा पंचायतो में आरक्षण निर्धारित करने बाबत राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मदन लाल से भी मैंने ख़ास बातचीत की है।                                ‌ राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने आज मुझ से मोबाइल फोन पर खास बातचीत में मैंरे कुछ सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और नगर निकाय तथा पंचायत पुनर्गठन के काम में देरी को इसे राज्य सरकार की कमी ठहराया है। आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा मैं प्रदेश में माननीय हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप रिक्त नगर निकाय तथा पंचायतो के चुनाव का कार्यक्रम जारी करने वाला हूं।राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में  मौजूदा समय निकाय ओर पंचायत पुनर्गठन की  कवायद को अबतक सम्पन्न नहीं कराने, फाइनल नोटिफिकेशन जारी नहीं करने के बावजूद नगर निकाय तथा पंचायतो के चुनाव को किसी आधार पर चुनाव आयोग मुकम्मल करायेगा? के सवाल पर राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया, इसको मद्देनजर रख कर चुनाव कार्यक्रम को जारी करने में  थोड़ा समय ओर लगेगा । लेकिन  हाईकोर्ट आदेश को देखते हम अब ज्यादा समय तक कार्यकाल पूरा कर चुके नगर निकायों तथा पंचायतो के चुनाव को ओर नहीं टालने वाले हैं। आयुक्त मधुकर गुप्ता ने पुनर्गठन काम में देरी सरकार की कमी को बताया है। नगर निकाय तथा पंचायतो के चुनाव बाबत नियमानुसार न ई मतदाता सूची तैयार करने की आवश्यकता के सवाल जवाब में आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा, न ई मतदाता सूची तैयार करने की कवायद साथ ही प्रारंभ की जायेगी। सूप्रीम कोर्ट आदेश मुताबिक राज्य सरकार द्वारा निकाय तथा पंचायतो में ओबीसी आरक्षण निर्धारित करने बाबत मदनलाल की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग गठन की रिपोर्ट पैश नहीं होने के बावजूद अभी चुनाव कराने में ओबीसी का आरक्षण किस आधार पर निश्चित करेंगे के सवाल पर राज्य चुनाव आयोग आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया जो कानून प्रावधान होंगे, उसके ध्यान कर चुनाव कराने की कौशिक करेंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के रिपोर्ट पैश नहीं करने पर पंचायत हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया था।उसका अध्ययन कर कोई रास्ता निकाला जा सकता है।



रिपोर्ट भूपेन्द्र ओझा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!