अयोध्या में पुलिस चौकी से महज़ 200 मीटर दूर हरे पेड़ों का धड़ल्ले से कटान!*

बृज बिहारी दुबे
By -


"बड़ी खबर अयोध्या से… जहां पुलिस चौकी मोतीगंज से महज़ 200 मीटर की दूरी पर हरे-भरे पेड़ों का धड़ल्ले से अवैध कटान किया जा रहा है।

जनपद अयोध्या के कोतवाली वीकापुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का रखवाला थाना और चौकी होते हुए भी पर्यावरण के दुश्मनों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। चौकी से बिल्कुल नज़दीक हरे पेड़ गिराए जा रहे हैं… लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय पुलिस खामोश नजर आ रही है।

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चल रही इस अवैध गतिविधि की भनक पुलिस को क्यों नहीं लगी? क्या इसमें मिलीभगत शामिल है या फिर पर्यावरण की अनदेखी की जा रही है?

फिलहाल इस खुलासे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और मांग उठ रही है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।"

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!