अटल आवासीय विद्यालय, कोरांव हेतु अतिथि शिक्षकों के चयन हेतु 2 अगस्त को भी लिया जायेगा वॉक इन इण्टरव्यू

बृज बिहारी दुबे
By -

मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से दिनांक 01.08.2025 को अटल आवासीय विद्यालय, कोरांव प्रयागराज हेतु गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों के चयन हेतु 01 टी0जी0टी संगीत, 01 टी0जी0टी0 कला/क्राफ्ट 01 टी0जी0टी0 पी0ई0टी0 महिला, 01 टी0जी0टी0 हिन्दी, 01 टी0जी0टी0 अंग्रेजी 01 टी0जी0टी0 सामाजिक विज्ञान, 01 पीजी0टी0 गणित, 01 पी0जी0टी0 सामाजिक विज्ञान एवं 01 पी0जी0टी0 अंग्रेजी विशय के पदों पर चयन हेतु विकास भवन के सभागार में वॉक इन इण्टरव्यू आयोजित किया गया, जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
    उपरोक्त के क्रम में 02 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः00 बजे विकास भवन के सभागार में वॉक इन इण्टरव्यू आयोजित होगा, पात्र अभ्यर्थी 02 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों व एक सेट छायाप्रतियों सहित उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है।  यह जानकारी  डॉ0 संजय कुमार लाल-सहायक श्रम आयुक्त, कृते उप श्रम आयुक्त उ0प्र0, प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज ने दी है।


रिपोर्ट  राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!