चोपन पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 20 किलो 790 ग्राम अवैध गाँजा (अनुमानित कीमत ₹ 02,00,000/-) व 02 अदद मोटर साइकिल केटीएम ड्यूक (अनुमानित कीमत 07,60,000) बरामद-

बृज बिहारी दुबे
By -

   चोपन /सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक, श्री अशोक कुमार मीणा जनपद सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना चोपन पुलिस द्वारा दिनांक 14.08.2025 समय 22.52 बजे रेलवे पुल वैष्णो मंदिर डाला के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर संदिग्ध वाहनों /व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कुल 02 बोरी में कुल 20 किलो 790 ग्राम अवैध गाँजा (अनुमानित कीमत ₹ 02,00,000/-) व 02 अदद मोटर साइकिल केटीएम ड्यूक वाहन संख्या क्रमशः- केटीएम UP64BA1940, व केटीएम- UP63BF7827 (अनुमानित कीमत 07,60,000) के साथ 03 अभियुक्तों 01. आकाश राव पुत्र संग्राम राव निवासी ग्राम सिरसिया पोस्ट केकराही थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष, 02. आशु उर्फ राहुल कुमार पुत्र स्व0 हरवंश राम उर्फ महेंद्र कुमार निवासी फत्तेपुर पोस्ट पिपरिया थाना चकिया जनपद चंदौली,उम्र 22 वर्ष, 03. सनी देवल यादव पुत्र बबुन्दर यादव निवासी सिरसिया पोस्ट केकराही थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-275/25 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्टका अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
01. आकाश राव पुत्र संग्राम राव निवासी ग्राम सिरसिया पोस्ट केकराही थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष, 
02. आशु उर्फ राहुल कुमार पुत्र स्व0 हरवंश राम उर्फ महेंद्र कुमार निवासी फत्तेपुर पोस्ट पिपरिया थाना चकिया जनपद चंदौली,उम्र 22 वर्ष, 
03. सनी देवल यादव पुत्र बबुन्दर यादव निवासी सिरसिया पोस्ट केकराही थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21वर्ष

*बरामदगी का विवरण-*
1. कुल 20 किलो 790 ग्राम अवैध गाँजा (02 बोरी)
2. 02 अदद मोटर साइकिल क्रमशः केटीएम- UP64BA1940, व केटीएम- UP63BF7827
3. जामा तलाशी से प्राप्त 02 अदद  एन्ड्रोयड मोबाइल फोन
4. जामा तलाशी से प्राप्त नगद 200/- रूपया

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –*
01. प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन जनपद सोनभद्र
02. उ0 नि0आशीष कुमार पटेल,चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र 
03. हे0का0 अजय यादव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र
04. हे0का0 राम सिंह यादव,चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र
05. का0 सुनील यादव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र
06. का0 सच्चिदानन्द मिश्रा, थाना चोपन जनपद सोनभद्र
07. का0 गोबिंद यादव, चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र


रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!