थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 मोटरसाइकिल बरामद

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 01. अब्दुल रहमान पुत्र मो0 इरफान निवासी 90/ए110 नीम सरांय मुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व 02. महताब अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी मुण्डेरा मण्डी गेट नं0-01 थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मालगोदाम कॉलोनी के पास थाना क्षेत्र शाहगंज से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 02 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 मोटरसाइकिल (01 मोटरसाइकिल हीरो होण्डा रजि0 संख्या UP70FK4694 व 01 मोटरसाइकिल अपाचे रजि0 संख्या UP73Y1339) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-37/2025 धारा 317(2) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।



रिपोर्ट राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!