गिरिडीह पुलिस की बड़ी सफलता, बीते दिनों पचंबा थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, चांदी के जेवरात बरामद-ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसेरिया निवासी रमेश दास के घर में 13 जुलाई की रात हुई चोरी मामले का उदभेदन पचंबा थाना पुलिस ने कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें बेंगाबाद के खुटरीबाँध निवासी सुनील यादव और पचम्बा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला निवासी दिलीप यादव शामिल है।

पुलिस ने दोनों के पास से चोरी में उपयोग किए गए गैता (औजार), एक जोड़ा चांदी का पायल और एक चांदी की चेन बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया की रमेश दास द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305/331(2) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया और फिर दोनों को गिरफ्तार किया। बताया की जांच में यह भी सामने आया है कि सुनील यादव पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।


रिपोर्ट अमित बाछुका, 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!