पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भक्तों ने किया जलाभिषेकहर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा वातावरण -ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन/सोनभद्र। पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को नगर सहित आस-पास के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर मंगल कामना की। सुबह भोर से ही शिवभक्त मंदिरों में जुटने लगे और "हर हर महादेव" के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। नगर के कैलाश मंदिर, काली मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव, परांबा शक्ति पीठ, दुर्गा मंदिर, तथा सोनेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं गोठानी गांव स्थित सोननदी के तट पर विराजमान अतिप्राचीन बाबा शोभनाथ मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।विशेष आकर्षण गौरव नगर स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर में देखने को मिला, जहाँ सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ सोननदी से जल भरकर शोभायात्रा के रूप में मंदिर पहुंचीं और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। श्रावण मास में सोमवार का विशेष महत्व होता है और इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की जाती है।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!