गाँव अगरपुर की युवा टीम ने कांवड़ियों को बांटे फल और पानी -ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -

एत्मादपुर। गाँव अगरपुर की युवा टीम ने सोमवार को सोरों घाट से कासगंज, सिकंदरा राव, जलेसर, आँवलखेड़ा, अगरपुर तिराहा, मुड़ी चौराहा, टेड़ी बगिया, रामबाग क्षेत्र से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल और जल वित्तरीत किए।
गाँव की युवा टीम ने सोमवार को गाँव अगरपुर तिराहा जलेसर रोड आगरा पर से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल और जल वित्तरीत किए। युवा समाजसेवी प्रवीण चौहान, रोहित चौहान, सोमेन्द्र चौहान ने कांवड़ यात्रा के दौरान सोरों जी गंगा घाट से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे शिव भक्तों को फल और पानी आदि वित्तरीत किया। उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस तरह से शिव भक्तों की सेवा कर अच्छा लगता है। कहा कि सभी को कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा करनी चाहिए। और आपको बता दे कासगंज जिले के तीर्थस्थल सोरों में हर वर्ष मेला मार्गशीर्ष का आयोजन किया जाता है। यह मेला पूरे एक महीने तक चलता है। इस मेले में कई प्रदेशों के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगाने भी आते है। इस मेले को देखने के लिए ग्वालियर, आगरा, मध्यप्रदेश, जयपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उतराखंड सहित अन्य राज्यों से हजारों लोग आते है।

इस दौरान युवा समाजसेवी कुँवर ठाकुर प्रवीण चौहान जी, रोहित चौहान, सोमेन्द्र चौहान, मानवेन्द्र चौहान, रिंकू चौहान, अभिषेक चौहान, लोकेन्द्र चौहान, सनी चौहान, मनीष चौहान, करण चौहान और हर्ष चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!