Jaunpur News: 69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शिलान्यास

बृज बिहारी दुबे
By -

जौनपुर। राज्य सरकार की नगर विकास योजनाओं को गति देते हुए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत ₹69 लाख लागत की तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Jaunpur News: 69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शिलान्यास
69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शिलान्यास

आपको बताते चले कि, परियोजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं - 

मोहल्ला कालीकुती (ओलंदगंज मार्ग): मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर दलित बस्ती तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का निर्माण। अनुमानित लागत: ₹25.03 लाख।

वार्ड रामनगर (महिला थाना मार्ग): मेन रोड महिला थाने के सामने से भगौती कॉलोनी में सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण। अनुमानित लागत: ₹21.85 लाख।

वार्ड रामनगर (भगौती कॉलोनी): भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण। अनुमानित लागत: ₹22.29 लाख।

शिलान्यास अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सड़क, बिजली, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रभावी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

राज्यमंत्री श्री यादव ने आगे कहा कि अगर किसी को निर्माण में गड़बड़ी या मानक से हटकर कार्य होते दिखें, तो तत्काल हमें सूचित करें। संबंधित विभाग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस दौरान ओपी नेता, मनीष श्रीवास्तव, सरस गौड़, जयविजय सोनकर, कमलेश निषाद, सभासद सीपीन सिंह, दीपक मिश्रा, सरोज सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने राज्यमंत्री के नेतृत्व और सरकार की विकास नीतियों की सराहना की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!