तीन माह बीत जाने पर भी अवैध निर्माण को लेकर महिला पत्रकार को न्याय नहीं*
*योगी सरकार को बदनाम करने में लगे है एसडीएम मिल्कीपुर*
*अयोध्या* पूरा मामला मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र, पलिया मुतालके कुचेरा, पलिया जगमोहन सिंह थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या महिला पत्रकार नीलम सिंह का है जहां पर महिला पत्रकार के पिता स्वर्गीय राम सिंह की जमीन पर घर के पास रहने वाले रविन्द्र यादव उर्फ धम्मे ने विगत कयी वर्षों से जबरन अवैध रूप से कब्जे की नियत से कयी जगह ईंट लगाकर रखा है वहीं दूसरी तरफ विजय बहादुर यादव उर्फ मुसयी यादव ने भी कब्जे की नियत से जबरन विगत कयी वर्षों से घूर लगाकर रखा है जिसका विरोध करने पर विपक्षियो द्वारा जान से मारने की धमकियां एवं मारपीट करने पर अमादा हो जाते हैं जिसके सन्दर्भ में महिला पत्रकार द्वारा मिल्कीपुर एस डी एम, जिलाधिकारी अयोध्या, थाना इनायत नगर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को भी कयी बार शिकायती पत्र दिया गया, उसके बाद बाद भी महिला पत्रकार को अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है,शायद एस डी एम मिल्कीपुर को भी अपने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों का कोई भी मान सम्मान नहीं रहा।
जहां पर एक तरफ़ उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का सख्त निर्देश रहा है कि राजस्व से सम्बंधित सभी मामलों को एक सप्ताह के अन्दर उतर प्रदेश के सभी डीएम,एसडीएम को निस्तारण किया जाना अति आवश्यक होगा ऐसा न होने पर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी , उसके बावजूद भी एस डी मिल्कीपुर, डीएम अयोध्या माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की धज्जियां उड़ानें में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।अब सवाल ये उठता है कि प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या में ही जब देश के चौथे स्तंभ महिला पत्रकार को ही न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता को कैसे न्याय मिल सकेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।