मुंगरा बादशाहपुर में आयोजित कारगिल सहित श्रद्धांजलि सभा रैली में प्रभाकर नारायण राव पेशवा नागपुर से मुंगरा बादशाहपुर पहुंचे और जनपद के कोने-कोने से आए वीर जवानों ने पदयात्रा की । श्रद्धांजलि रैली नई बाजार से शुरू होकर सैकड़ो वहां के साथ गुरुकुल इंटर कॉलेज में समाप्त हुई शभारी बारिश बादशाहपुर में हो रही थी रैली कुछ देर के लिए रोकना पड़ा रैली में जज सिंह अन्ना, डॉक्टर विकास पाल, सुशील फौजी वर्ती ग्रुप कप्तान दिनेश कुमार सिंह धर्मगुरु उमाशंकर शास्त्री मेजर आरपी शुक्ला सूबेदार मेजर कृपा शंकर उपाध्याय हवलदार शीतला प्रसाद पांडे हवलदार राम आधार सरोज सूबेदार एसपी तिवारी सूबेदार देवराज पांडे, कमांडो अरूण कुमार गौतम रैली में सैकड़ो वहां पर तिरंगा के साथ शहीदों की तस्वीर लगी थी ।
श्री मंन्त प्रभाकर नारायण राव पेशवा मुंगरा बादशाहपुर में कारगिल शहीद श्रद्धांजलि सभा/रैली में पहुंचे
By -
July 30, 2025