मछली शहर ब्लॉक के चौथार गांव सभा में जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में रेल अंडरपास सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 1000 किसानों का महापंचायत सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चकाचक भीड़ के साथ चला अन्ना का ज्ञापन उप जिलाधिकारी आईं ए एस एंव रेल के अधिकारियों ने ज्ञापन लिया और एसडीओ मछली शहर भी जनता की समस्याएं सुनने के लिए आए ।
जीआरपी, आरपीएफ के तमाम अधिकारी अपनी रेल लाइन की सुरक्षा में पहुंचे वहीं थाना अध्यक्ष पवारा थाना अध्यक्ष मीरगंज थाना, मछली शहर थाना बरसठी के सिपाही ने आंदोलन के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से पहुंचे अन्ना ने मांग किया कि जंघई जरौना के बीच चौथार गांव सभा में रेल विद्युत पोल संख्या 6/3 पर भटहर कमासिन मार्ग पर रेल अंडरपास की स्वीकृति तत्काल प्रदान किया जाए । दूसरी मांग चौथार गांव सभा में एक मात्र 63 केबीए के ट्रांसफार्मर से 5 000 जनता को बिजली पहुंचाई जा रही थी जिसमें कभी बल्ब नहीं जलने, मोबाइल चार्ज करने की भी लाइट नहीं पहुंच रही है। हर बस्ती में ट्रांसफार्मर वृद्धि के मांग की और चौथर गांव सभा के रामडीह,शेषजैनपुर,चौथार,अधवरा, बड़ागांव 25-- 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, तीसरी मांग बड़ा गांव में रामचंद्र मौर्य के चक से भटान तक 800 मीटर सीसी रोड बनाई जाए चौथी मांग भटहर गांव सभा से चौथर गांव सभा की रोड को मरम्मत कार्य किया जाए, पांचवी मांग चौथार गांव सभा को आदर्श गांव बनाया जाए और शर्मा बस्ती से मुसलमान बस्ती तक पिच रोड और नाली बनाई जाए, मेदपुर बनकट गांव की बिंद बस्ती और पाल बस्ती में हर घर के सामने सीसी रोड और नाली बनाई जाए और विद्युत पोल लगाकर सभी घरों में विद्युत व्यवस्था बहाल बहाल किया जाए। उप जिलाधिकारी मछली शहर ने सभी समस्याओं को 1 महीने के अंदर हल करने का आश्वासन दिया वही जनता ने ललकारा की हमारी दूसरी महापंचायत 5000 लोगों के साथ अन्ना की नेतृत्व में फिर होगी ।