प्रतापगढ सपा नेता संजय पांडे क्षेत्र में अपनी सक्रियता के चलते हर आम एवं खास लोगों की दिलों और जुबान पर बने रहते हैं।
उनके स्व: पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजाराम पांडे कभी ऐसी ही जनसेवा से जन जन में एक बेहद लोकप्रिय नेता बनकर उभरे थे।
उसी नक्शे कदम पर चलते हुए उनके पुत्र संजय पांडे राजनीति में भले ही किसी पद पर ना हो लेकिन वह लोगों के बीच अपने कार्यों से हमेशा अपनी मौजूदगी और अपना वजूद बनाए हुए हैं।
विश्वनाथगंज विधानसभा के अंतर्गत हर्षपुर कोटवा गांव निवासी राम मनोहर पटेल का परिवार अत्यंत दयनीय परिस्थितियों से गुजर रहा है।
परिवार में उनके दो लड़के हरकेश पटेल पप्पू पटेल एवं उनकी बहन रेणु पटेल जो दोनों आंखों से दृष्टिबाधित है तमाम आर्थिक संकटों के बीच परिवार जूझ रहा है।
संजय पांडे इस समय बाहर हैं लेकिन जब उन्हें इस परिवार के हालातो का पता चला उन्होंने तत्काल यशोदा नंदन महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक अवधेश प्रसाद मिश्रा एवं प्राचार्य अभय सिंह को मौके पर भेज कर परिवार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए महीने भर की पूर्ण गृहस्थी वस्त्रों समेत आवश्यक सामग्री का तुरंत इंतजाम करवाया।
मानवीय संवेदनशीलताओं की पराकाष्ठा वाली यह राजनीति निश्चित रूप से समग्र सामाजिक दायित्वों की भावनाओं से ओत प्रोत व्यक्ति ही निर्वहन कर सकता है।
अपनी सच्ची सेवा भावना से सपा नेता संजय पांडे बड़ी शिद्दत से दायित्वों का निर्वाह कर अपने राजनीतिक सफर के साथ-साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
