मछली शहर-प्रयास फाइनेंस समूह में पैसा निकालने गए अरविंद सरोज उनकी माता की एक्सीडेंट में मृत और चाची घायल-

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर मछली शहर में सड़क हादसा बरसठी के घाटमपुर देव कली निवासी अरविंद सरोज पुत्र रमाशंकर सरोज उम्र 25 वर्ष और उनकी मां माता मंजू देवी उम्र 58 , चाची फोटो देवी उम्र 51 की मोटरसाइकिल से सवार होकर प्रयास फाइनेंस समूह में पैसा निकालने मछली शहर जा रही थी की मछली शहर के चुंगी चौराहे पर ट्रक एक्सीडेंट हुआ जिसमें अरविंद और उनकी माता मंजू देवी की मृत्यु हो गई और चाची घायल हुई है तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कुचला ट्रक वाला भाग रहा था कि पवारा थाना के आसपास पुलिस ने पकड़ा फोटो देवी पत्नी रमाकांत सरोज विमला हॉस्पिटल वाराणसी में एडमिट है । अरविंद मां-बाप का अकेला लड़का था अरविंद की माता भी मृत हुई और अरविंद के पिता पहले ही दिवंगत हो चुके हैं अरविंद के पास दो विश्वा जमीन है अरविंद की शादी मंगरा गांव में हुई थी एक चार महीने की पुत्री है। यह घटना 7 जनवरी शाम 4:00 बजे की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!